नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हंस फाउंडेशन की ओर से दुर्गापुरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का दो सौ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के तरीके भी बताए। कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
दुर्गापुरी स्थित एक बारात घर में शिविर का आयोजन किया गया था। नि:शुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भाजपा भाबर मंडल के पूर्व महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशन, खून की जांच व आंखों की जांच की गई। जबकि, पचास के अधिक लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए हंस अस्पताल सतपुली भेजा गया। इस दौरान लोगों को नि:शुल्क दवा व चश्में भी वितरित किए गए। इस मौके पर चिकित्सक डा. आयुष मलिक, शिवांगी जोशी, डा. आशु मलिक, डा. प्रदीप सिंह, मीनाक्षी, अतुल सिंह, बालम सिंह आदि मौजूद रहे।