जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते काशीपुर-बुआखाल हाईवे कई जगह बाधित हो गया। धनगढ़ी नदी में भारी बाढ़ के चलते रामनगर से मर्चूला, धुमाकोट, गौलीखाल, बैजरौ, थैलीसैंण, पौड़ी की ओर आने वाले सैकड़ों वाहन फंसे रह गए। नदी की भयंकर हालात को देखते हुए अधिकांश वाहन वापस रामनगर की ओर लौट गए।
गढ़वाल डिवीजन की सीमा में शंकरपुर मर्चूला के मध्य भारी लैंड स्लाइड के चलते मार्ग बाधित हो गया। एनएच के सहायक अभियंता एमसी पांडे ने बताया कि शंकरपुर मर्चूला के मध्य दो जेसीबी लगाए हुए हैं। शाम तक ही यातायात खुलने की उम्मीद है। कुमाऊ डिवीजन की सीमा में मर्चूला से रामनगर की ओर करीब एक किमी. दूरी पर भी मलबा गिरा है। मर्चूला गौलीखाल मार्ग भी मलबा गिरने से बाधित है। हाईवे पर अनेक जगह सड़क यातायात बाधित होने से दिन भर सैकड़ों वाहन फंसे रहे व यात्री परेशान रहे। दोपहर बाद धनगढ़ी नदी व भकराकोट नदी का जलस्तर कम होने से वाहनों का संचालन संभव हुआ लेकिन जगह-जगह मलबा गिरने से यातायात शुरू न हो सका। मौसम ठीक रहने पर देर शाम तक यातायात खुलने की संभावना है।