जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान उन्होंने छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। कहा कि छात्रों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को महाविद्यालय के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे अंकुश घिल्डियाल को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु बहुखंडी समर्थन देने पहुंचे। अंकुश घिल्डियाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरती है, जिसके कारण छात्रों को कम अंक प्रदान किए गए है। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने होनहार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है। जब तक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन नहीं करवाया जाता है तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर अंकुर, मंदीप, मनीष, दमनदीप, हिमांशु, आयुष, अभिषेक, बाबी बिष्ट मौजूद रहे।