रुद्रप्रयाग। हंस फाउण्डेशन के सहयोग से 19 अप्रैल को चन्द्रापुरी में 15 गरीब कन्याओं को हिन्दू रीति रिवाज के साथ सामूहिक शादी संपन्न कराई जाएगी। शादी को लेकर फाउंडेशन की ओर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शादी कराने का जिम्मा दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा को सौंपा गया। अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने बताया कि हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज की प्रेरणा से 19 अप्रैल को केदारघाटी के चन्द्रापुरी में 15 कन्याओं के नव दांपत्य जीवन शुरू करने के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। शादी समारोह चन्द्रापुरी के एक होटल में संपन्न होगा। जिसको लेकर फाउंडेशन की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराई जाएगी। बताया कि पहले सामूहिक विवाह कार्यक्रम 18 अप्रैल को होना था, किंतु सरकार की नई गाइड लाइन रविवार कर्फ्यू का पालन करते हुए अब 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे से संपन्न किया जाएगा।