दाह ढाकी में शिकारियों ने किया वन्य जीव का शिकार
रुद्रपुर। वन विभाग खटीमा रेंज के कर्मियों ने गुरुवार देर रात मुखबिर की वन्य जीव का शिकार करने की सूचना पर दाह ढाकी में मारा छापा। टीम को देखकर शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से शिकारियों की तीन बाइक और वन्य जीव का मांस मिला। बाइक के नंबरों से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। एसडीओ संचिता वर्मा और आईएफएस प्रशिक्षु प्रभारी रेंजर राहुल मिश्रा के आदेश पर वन कर्मियों ने बुधवार देर रात दाह ढाकी में दबिश दी। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ शिकारी वन्य जीव का शिकार कर मांस का बंटवारा कर रहे हैं। वन कर्मियों को आता देख शिकारी अंधेरे का फायदा उठा देवहा नदी को पार कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने मौके से तीन बाइक और वन्य जीव का मांस बरामद किया। फॉरेंस्टर ध्यान सिंह अधिकारी ने बाइक कब्जे में लेकर रेंज परिसर में खड़ी करा दी हैं। जबकि बरामद मांस को सील कर देहरादून लैब भेजा गया है।