जिस मंदिर में 22 दिन पहले लिए थे सात फेरे, वहीं फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी

Spread the love

सीतापुर , उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला स्थित प्रसिद्ध महामाई मंदिर परिसर में रविवार सुबह एक नवविवाहित जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना में सबसे चौंकाने वाली और दुखद बात यह है कि इसी मंदिर में इस जोड़े ने महज 22 दिन पहले सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की थी, लेकिन अब उसी पवित्र स्थान पर पति-पत्नी ने एक ही रस्सी के फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्रेम विवाह के बाद परिवार के साथ रह रहे थे
मृतकों की पहचान लहरपुर के बस्ती पुरवा निवासी खुशीराम (22) और उसकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों दूर के रिश्तेदार थे और एक-दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि, शुरुआत में दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 6 दिसंबर को घर से भागकर इसी महामाई मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, शादी के बाद कुछ दिनों तक तनाव रहा, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे थे और परिवार ने भी रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। विवाह के बाद से खुशीराम अपनी पत्नी के साथ अपने परिवार के बीच ही रह रहा था। ऐसे में जब सब कुछ सामान्य लग रहा था, तब उठाए गए इस आत्मघाती कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
मंदिर में दर्शन करने गए लोगों ने देखे शव
रविवार तड़के जब ग्रामीण और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए महामाई मंदिर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में लगे एक पुराने पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे पति-पत्नी के शव लटके हुए थे। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके बच्चों ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
जांच में जुटी पुलिस, वजह अब भी पहेली
सूचना मिलते ही हरगांव थाने के इंस्पेक्टर बलवंत शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर शादी के महज 22 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि नवविवाहित जोड़े को जान देनी पड़ी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह केवल आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई भारी मानसिक दबाव या पारिवारिक कलह थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *