राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरण हुआ था दहेज हत्या का मामला
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : लैंसडौन पुलिस ने पत्नी की हत्या मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरापोति को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा की जा रही है। राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ था दहेज हत्या का मामला। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर 2025 को वादी प्रेम सिंह निवासी लैंसडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में अपनी पुत्री अंकिता की दहेज हत्या के संबंध में पुत्री के पति योगेश उर्फ आशु पुत्र स्व. नेत्र सिंह, निवासी ग्राम ल्वीठा, पट्टी तल्ला बदलपुर, पोस्ट व तहसील लैंसडौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, चूंकि मामला राजस्व क्षेत्र से संबंधित था, अत: उक्त अभियोग को राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर को भेजा गया। वादी उपरोक्त के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर में अपराध क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में स्थानांतरित कर दिया गया तथा विवेचना को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशु की गिरफ्तारी हेतु धारा 55 बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस निर्गत किया गया था, किन्तु अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, विवेचनाधिकारी/क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडौन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, सूचना तंत्र एवं निरंतर निगरानी के माध्यम से अभियुक्त की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। टीम के सतत प्रयासों, कुशल रणनीति एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, उक्त दहेज हत्या मामले में नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान, कांस्टेबल बद्रीलाल आदि शामिल थे।