बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब हत्या के बाद आरोपी पति दो दिनों तक शव के पास ही सामान्य तरीके से रहता रहा, खाना खाता रहा और शराब पीता रहा। जब शव से तेज दुर्गंध आने लगी और उसे यकीन हो गया कि पत्नी मर चुकी है, तब वह मौके से फरार हुआ। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के एक आवासीय इलाके की है। बुधवार को पड़ोसियों ने घर से असहनीय दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख सन्न रह गई। घर में 22 वर्षीय सुमना का सड़ा-गला शव पड़ा था। घर से शराब के खाली पैकेट और बचा हुआ खाना भी बरामद हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि आरोपी हत्या के बाद भी वहीं मौजूद था।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी शिवम (20) के रूप में हुई है, जो पेशे से एक पेंटर है। उसकी पत्नी सुमना तीन महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने बताया कि दोनों ने छह महीने पहले ही अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और पिछले पांच महीनों से बेंगलुरु में रह रहे थे।
पुलिस जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। शिवम अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर सोमवार रात भी दोनों में तीखा विवाद हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि झगड़े के बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए। मंगलवार सुबह जब उसने पत्नी को जगाने की कोशिश की तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बावजूद, वह सामान्य रूप से खाना बनाकर, खाकर काम पर चला गया। रात में लौटकर उसने फिर शराब पी और खाना खाया। बुधवार सुबह जब उसे अहसास हुआ कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है, तो वह घर छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से गुरुवार दोपहर को फरार शिवम को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, सुमना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके। इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।