जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत शिब्बूनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए स्वयं भी अपने गले और हाथ पर चाकू मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का अनुमान है कि देर रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में मनोज ने सुबह करीब तीन बजे अपनी पत्नी शशि की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद मनोज ने मामले को दूसरा रंग देने के लिए अपने गले और हाथ की नस काटने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम धामधार का मूल निवासी मनोज रावत वर्तमान में अपनी पत्नी शशि और एक बेटी व बेटे के साथ शिब्बूनगर में किराये के मकान पर रहता है। आरोपी कुछ दिन पहले ही किराये पर रहने के लिए आया था। कोतवाल ने बताया कि मनोज एक शराब बनाने वाली फैक्ट्री में और उसकी पत्नी किसी स्कूल में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली कोटद्वार को 112 सेवा माध्यम से सूचना मिली कि जल निगम शिब्बूनगर के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ी है तथा उसकी पत्नी भी गंभीर हालत में है। सूचना मिलते ही सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाल रमेश तनवार, सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी और शशिभूषण जोशी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों को बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनोज का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। सीओ ने बताया कि मनोज ने पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने आवेश में आकर अपनी पत्नी शशि की गला घोटकर हत्या है तथा हत्या करने के बाद चाकू से अपने पर वार कर स्वयं की हत्या का प्रयास किया। जिसमें वह नाकाम रहा। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज पुत्र केसर्र ंसह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि आरोपी का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है, उसके बाद जो भी कानूनी कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी।