महिला समूह के नाम पर ली रकम को हड़प गया पति
काशीपुर। महिला समूह के नाम पर ली गई रकम महिला का पति हड़प गया। पत्नी ने रकम मांगी तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही तलाक भी दे दी। महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मोहल्ला कटोराताल खालसा निवासी सबीना ने कहा कि उसकी शादी भगवंतपुर गांव निवासी हबीब अहमद से हुई थी। उसके ससुराल पक्ष के लोग तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में उसने कोतवाली पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने पति की काउंसिलिंग करायी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उसके पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। तभी से वह अपने मायके काशीपुर में रह रही है। उसके पति ने उस उसके 3.5 लाख रुपये के गहने बेच दिए और कई लोगों से उसके समूहों के नाम से कजऱ् ले लिया। उनका कर्ज नहीं दिया। 29 जून को कमल और मुन्नन के साथ उनका कर्ज दिलाने के लिए भगवंतपुर गांव गई थी। उसको देखकर पति क्रोधित हो गया और उसके साथ मारपीट कर तलाक दे दिया। किसी तरह भाग कर उसने जान बचाई। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।