मैं गंगा की सेवा करने का इच्टुक हूं: हरक सिंह रावत
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक फिर हरिद्वार से सांसद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हरिद्वार के अलावा अन्य किसी स्थान से चुनाव लड़ने के लिए हरक सिंह ने इंकार कर दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि टिकट के फैसले पार्टी के दायरे में होते हैं। रविवार को मातृसदन आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरक सिंह रावत ने कहा मैं गंगा की सेवा करने का इच्टुक हूं। अगर कांग्रेस पार्टी मुझे हरिद्वार से चुनाव लड़ाएगी, तो मैं सांसद का चुनाव हरिद्वार से लड़ने के लिए तैयार हूं। किसी अन्य स्थान से पार्टी मुझे एमपी का चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है,तो मैं पार्टी के सामने हाथ जोड़ लूंगा। वहीं हरक सिंह रावत के द्वारा हरिद्वार सीट से सांसद का टिकट मांगने पर हरीश रावत का कहना है कि अगर हरक सिंह रावत टिकट मांग रहे हैं तो यह अच्छी बात है। चुनाव लड़ने और टिकट मांगने का अधिकार सबको है। बहुत लोगों के मन बनते हैं। लेकिन किसी के मन की बात पर टिप्पणी नहीं की जाती। टिकट का निर्णय पार्टी के दायरे में होते हैं। जिस मुकाम पर हम खड़े हैं उस मुकाम पर पार्टी से अलग सोचना संभव नहीं है।