क्षमा चाहता हूं, नहीं जीत पाया जनता का विश्वास: सुरेंद्र सिंह नेगी
अपने फेसबुक पेज पर वीडियों के माध्यम से जनता से मांग माफी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने स्वयं की हार स्वीकार करते हुए जनता से माफी मांगी है। कहा कि वह क्षमा चाहते हैं जो जनता का विश्वास अर्जित नहीं कर पाए।
फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते हुए सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं कोटद्वार-भाबर एवं कालागढ की जनता से क्षमा चाहता हूं। मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया, जो भी विकास के वादे मैने जनता से किए थे उन्हें मैं पूरा करने का अवसर खो बैठा हूं। कोटद्वार ने मेरी तरफ स्नेह का हाथ बढ़ाने का प्रयास किया। कांग्रेसजनों ने अथक परिश्रम कर जनता के विश्वास को मेरे साथ जोड़ने का अथक प्रयास किया, उसके लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। एक बार राजनीतिक स्थिति में स्थायित्व आ जाए, लोगों का ध्यान अपने दैनिक कार्यों पर आ जाए तो मैं कोटद्वार क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने के लिए उनके मध्य पहुंचूंगा। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।