मुझे उम्मीद नहीं थी… जो रूट के साथ जुबानी जंग पर प्रसिद्ध ने तोड़ी चुपी

Spread the love

लंदन, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. दोनों टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. हालांकि सीरीज में मेजबान 2-1 से आगे है, लेकिन सीरीज जीतने के लिए उन्हें ये मैच जीतना या कम से कम ड्रॉ करना होगा.
पांचवें टेस्ट में अभी तक दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं. जहां भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई थी वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें भारत पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिल गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और उसे इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त मिल गई है.
दूसरे दिन का खेल न सिर्फ गेंद और बल्ले से खेला गया बल्कि जुबान से भी एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की गई. कभी विकेट लेने के बाद जश्न मनाते समय बल्लेबाज के कंधे पर हाथ रखा गया तो कभी बल्लेबाज की स्लेजिंग करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की गई. ऐसा ही भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट के साथ भी किया. लेकिन ये जुबानी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा.
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया कि जो रूट के साथ बहस करके उनका ध्यान भटकाना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था और ये सिर्फ एक मजाक था, लेकिन उस पर रूट ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दिया उसकी मुझे उम्मीद नहीं थी.
दरअसल भारत के 224 रनों के जवाब में रूट उस समय क्रीज पर उतरे जब उनकी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 129 रन था. प्रसिद्ध ने रूट को पहली ही गेंद उनके दस्ताने पर मारी. उसके बाद रूट प्रसिद्ध की गेंद मिस कर गए जिस पर कृष्णा ने उनसे कुछ कहा. उसके बाद अगली ही गेंद पर रूट ने गली के पार एक चौका लगाया और प्रसिध की पिछली हरकत पर मौखिक प्रतिक्रिया भी दी.
उसके बाद माहौल गरम हो गया और ओवर बदलते समय, अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप किया और प्रसिद्धि से लंबी बातचीत की, यहां तक कि कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल भी गेंदबाजों के बचाव में सामने आ गए.
मैच के बाद 29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल को बताया कि उन्होंने रूट से बस इतना कहा था, तुम बहुत अच्छी लय में दिख रहे हो. मुझे नहीं पता कि रूट ने प्रतिक्रिया क्यों दी, और फिर यह गाली-गलौज में बदल गया.
बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में, प्रसिद्ध ने कहा कि रूट को उनके खेल से बाहर करने की कोशिश करना उनकी रणनीति थी, लेकिन इस बातचीत में कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे सीरीज के दौरान भड़की अन्य चिंगारी और भड़क जाए. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं बल्लेबाज को परेशान कर पाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया प्राप्त कर पाता हूं, तो इससे मुझे मदद मिलती है
प्रसिद्ध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे वह इंसान पसंद है, वह खेल का एक दिग्गज है और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होता है जब दो लोग किसी खास पल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और विजेता बनने की चाहत रखते हैं.
इसके बाद इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक रूट ने कहा कि ये भारत की योजना थी. उन्होंने कहा, उन्होंने (प्रसिद्ध) जाहिर तौर पर रूट पर दबाव बनाने और उन्हें थोड़ा उत्तेजित करने की कोशिश की. हो सकता है कि उन्होंने पिछले कुछ मैचों में उन्हें इतना अच्छा खेलते देखा हो कि भारत ने एक अलग तरीका अपनाया हो, और रूट ने जवाब दिया, जैसा कि वह कभी-कभी करते हैं.
जारी सीरीज में इस तरह की हरकत कोई पहली बार देखने को नहीं मिली है, बल्कि इससे पहले भी कई खिलाड़ी आपस में उलझ चुके हैं. जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है. जब उन्होंने दूसरे टेस्ट में बेन डकेट को आउट करके उनके सामने जश्न मनाया था. उसके बाद तीसरे टेस्ट में टाइम काटने की वजह से जैक क्रॉली और शुभमन गिल के बीच तीखी बहस हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *