20 ली. कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आबकारी विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के ग्राम गोखंड में छापामार कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही 55 किलो लहन व शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट किया।
तहसीलदार चौबट्टाखाल के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार आनंद सिंह के नेतृत्व में आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम गोखंड में दबिश दी। दबिश के दौरान हरीश चंद्र पुत्र स्व. ओम प्रकाश के घर से लगभग 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही 55 किलो लहन व शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार आनंद सिंह, राजस्व निरीक्षक चौबट्टाखाल राम किशोर ध्यानी, राजस्व उपनिरीक्षक चौबट्टाखाल अरूण कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही अजब सिंह, आबकारी सिपाही विकास रावत, विकास नैथानी, श्रीमती कादंबरी, प्रमोद कुमार, श्रीमती संगीता आदि शामिल थे।