छात्रों की मदद को आगे आई टच यॉर सोल संस्था
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : टच यॉर सोल संस्था छात्रों की मदद के लिए आगे आई है। संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क के छात्रों को जूते और सेनेटरी वितरित किये गये। टच योर सोल संस्था के एरिया कोऑर्डिनेटर भानु प्रकाश बमराड़ा ने शनिवार को विद्यालय पहुंचकर छात्रों को सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को आने वाले दिनों में ट्रैकसूट, यूनिफॉर्म, स्वेटर आदि सामग्री भी वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को छात्रों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर टच योर सोल की निदेशक प्रीति चौधरी, स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार पंवार आदि मौजूद रहे।