जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रविवार को मनाएं जाने वाले करवाचौथ को लेकर सुहागिनों में उत्साह बना हुआ है। एक दिन पूर्व शनिवार को करवाचौथ पर सजने के लिए ब्यूटी पार्लर में सुहागिनों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सबसे अधिक उत्साह नए जोड़ों में देखने को मिला। महिलाओं ने श्रृंगार के साथ ही हाथों में मनमोहक मेहंदी भी लगवाई।
करवाचौथ के लिए शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए होड़ रही। त्योहारी सीजन के शुरुआती पर्व करवाचौथ पर दुकानों में उमड़ी भीड़ के बीच दुकानदारों के पास फुर्सत नहीं थी। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। झंडाचौक, मालनी बाजार, पटेल मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं ने करवा, कैलेंडर, सुहाग का शृंगार, सजावटी चलनी, थाली, पीतल का लोटा, सीक, साड़ियां आदि सजने-संवरने का सामान खरीदा। इसके अलावा किराना, मिष्ठान, फल आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। अचानक उमड़ी भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा।
ब्यूटीशियन से सजने का क्रेज
ब्यूटीशियन से सजने-संवरने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है तो मेहंदी लगवाने की होड़ लगी है। कहीं घर पर ब्यूटिशयन को बुलाया जा रहा है तो कोई पहले से ही ब्यूटी पार्लर में टाइम बुक करा रहा है। सबसे अधिक फेशियल की डिमांड है, इसमें कई तरह की वैरायटी हैं और सबका चार्ज भी अलग-अलग है। ग्लो के लिए ओ थ्री प्लस, लोटस गोल्ड सिन, सिल्वर, इनकाया आदि अन्य कई ऐसे फेशियल हैं जिन्हें महिलाएं करा रही हैं।