मैं लौट कर आऊंगा चिनार पुस्तक का किया विमोचन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : कल्याणेश्वर धर्मशाला श्रीनगर में हिमालयन कला एवं साहित्य परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं साहित्यकार डॉ. चरण सिंह केदारखंडी के काव्य संग्रह मैं लौट कर आऊंगा चिनार का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. डीआर पुरोहित ने कहा कि इस पुस्तक में आम कश्मीरी की व्यथा कथा का दस्तावेजीकरण किया गया है। उन्होंने लेखक द्वारा किए गए बेहतर संयोजन की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डायट देहरादून के प्राचार्य राकेश जुगराण ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को उकेरती और घाटी के जल, जमीन, जंगल से एक दिन लौट आने का वादा करती इस पुस्तक में 60 कविताओं का संग्रह किया गया है। पुस्तक सभी मानकों पर खरी उतरती है। कार्यगिम की अध्यक्षता हिमालय साहित्य कला परिषद की मुख्य ट्रस्टी प्रो. उमा मैठाणी ने की। जबकि संचालन नीरज नैथानी व डा. प्रकाश चमोली ने सयुंक्त रूप से किया। पुस्तक के लेखक डा. चरण सिंह केदारखंडी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी, विमल बहुगुणा, जयकृष्ण पैन्युली, राजीव विश्नोई, गंगा असनोडा थपलियाल, देवेंद्र उनियाल, महेश गिरि, वासुदेव कण्डारी, बीरेंद्र रतूडी, शम्भू प्रसाद भट्ट, आरपी कपरवाण, अनिल स्वामी, डॉ. दीपक, रेखा रावत, माधुरी नैथानी, संदीप रावत, रक्षा उनियाल, रेखा चमोली, पूनम रतूड़ी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *