वापस मोटा हो जाऊंगा यशस्वी ने बढ़ाया केक तो रोहित शर्मा ने जोड़ लिए हाथ

Spread the love

जोहान्सबर्ग , भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर किस कदर संजीदा हो गए हैं, इसका एक मजेदार नजारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद देखने को मिला। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब पूरी तरह वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे रोहित शर्मा ने अपनी डाइट को लेकर सख्त रवैया अपना लिया है। हाल ही में टीम होटल में जीत के जश्न के दौरान जब उन्हें केक खिलाने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में इनकार कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे वनडे मैच के बाद टीम इंडिया होटल में सीरीज जीत का जश्न मना रही थी। इस दौरान युवा स्टार यशस्वी जायसवाल केक काटते नजर आए। यशस्वी ने केक का एक टुकड़ा पहले विराट कोहली को खिलाया, जिसे उन्होंने खा लिया। लेकिन जैसे ही यशस्वी केक लेकर रोहित शर्मा की तरफ बढ़े, ‘हिटमैनÓ ने तुरंत उसे खाने से मना कर दिया। रोहित ने यशस्वी को रोकते हुए कहा, मोटा हो जाऊंगा वापस। नहीं चाहिए भाई। रोहित का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे।
रोहित का यह अंदाज बताता है कि वह अतीत में फिटनेस को लेकर हुई आलोचनाओं को अब कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में रोहित को उनके वजन और फिटनेस के चलते कई बार ट्रोल्स और आलोचकों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया है। इसका असर ऑस्ट्रेलियाई दौरे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और फील्डिंग में साफ दिखाई दिया। फिलहाल, रोहित का यह ‘नो केकÓ वाला वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *