मैं पूरे भारत में बीजेपी की नींव हिला दूंगी… बंगाल में एसआईआर न टालने पर ममता की खुली ललकार

Spread the love

कोलकाता ,। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बोनगांव में आयोजित एक बड़ी जनसभा में चुनाव आयोग और बीजेपी दोनों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब तटस्थ संस्था नहीं रहा, बल्कि बीजेपी कमीशन बन गया है।
ममता ने हाल ही में लागू की जा रही स्ढ्ढक्र प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया और कहा कि यह कदम भविष्य में मतदाताओं के लिए एक आपदा साबित होगा। साथ ही स्ढ्ढक्र प्रक्रिया से नाखुश ममता ने बीजेपी को खुली चेतावनी देकर उसकी पूरे भारत में नींव हिलाने सीधी धमकी दे डाली। दीदी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर हाल ही के दो चुनाव संबंधी निर्देशों पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
ममता बनर्जी ने स्ढ्ढक्र प्रक्रिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जब मतदाता सूची का मसौदा जारी होगा, तब लोगों को चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा पैदा की गई आपदा का एहसास होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक रूप से उनका मुकाबला नहीं कर सकती और न ही उन्हें हरा सकती है, उन्होंने कहा, अगर भाजपा बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।
सीएम ममता बनर्जी ने यह दावा भी किया कि बिहार चुनाव का नतीजा एसआईआर का परिणाम है, और विपक्ष वहां बीजेपी की चाल को भांप नहीं सका। उन्होंने यह भी दोहराया कि यदि एसआईआर दो-तीन सालों में किया जाए, तो उनकी सरकार इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देगी। वहीं, ममता बनर्जी की चुनौती पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे भारत में स्ढ्ढक्र होना है। 12 राज्यों में चल रहा है लेकिन बंगाल में ममता इतना शोर क्यों मचा रही हैं। उसका कारण है कि जो ममता मौजूदा वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव करना चाहती हैं, जो अब संभव नहीं है। एक महिला का नाम पश्चिम बंगाल में आठ जगह है।
सीएम ममता ने सीईसी ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर दो हालिया मुद्दों में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने अपने ‘एक्सÓ अकाउंट पर पत्र साझा करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या ये मामले एक राजनीतिक दल की मदद के लिए उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *