विश्व पटल पर ले जाऊंगा कण्वाश्रम : बलूनी
कोटद्वार पहुचं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गढ़वाल का बेहतर विकास है। इसके लिए वह पूरी गंभीरता से कार्य करेंगे। जल्द ही जनता को धरातल पर विकास कार्य भी नजर आने लगेंगे। कहा कि वह कण्वाश्रम को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार करेंगे। उन्होंने पहाड़ से पलायन रोकने के साथ ही युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने की भी बात कही।
चुनाव जीतने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंचे सांसद अनिल बलूनी का कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत झंडाचौक में सभा को संबोधित करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि वह पहले सांसद हैं जो चुनाव से पूर्व किए गए वादों को याद दिलवाने के लिए आए हैं। कहा कि कंडी मार्ग निर्माण के लिए उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। योग आदित्यनाथ ने मार्ग निर्माण के लिए उत्तराखंड को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। कहा कि अब उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार मिलकर कंडी मार्ग निर्माण का रास्ता निकालेंगे। कहा कि उनका उद्देश्य पहाड़ में परिसीमन में कम हो रही विधानसभाओं को रोकना है। इसके लिए वह लोगों से अपना वोटर कार्ड गांव का ही बनवाने की अपील करेंगे। कहा कि अब गढ़वाल क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उन्होंने ली है और अपने इस वादे को वह पूरी गंभीरता से पूरा करेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, राजगौरव नौटियाल, धर्मवीर गुसाईं, पंकज भाटिया आदि मौजूद रहे।