उपजिला चिकित्सालय में अब आईसीयू वार्ड सुविधा भी हुई शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। उपजिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने पांच बैड के आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपकरणों और डाक्टरों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मंगलवार को स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षामंञी डा. धन सिंह रावत ने उपजिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया। वार्ड का निर्माण करीब 40 लाख की लागत से किया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि अब उपजिला चिकित्सालय में गंभीर भर्ती मरीजों को आईसीयू सुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही अस्पताल को अब और अधिक सुविधा संपन्न बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ की लागत से तैयार चिकित्सालय में डॉक्टरों, कर्मचारियों और उपकरणों का होना भी जरूरी है। इसलिए अस्पताल को इससे पूर्व डिजिटल एक्स-रे मशीन, फुली ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर, ऐनिस्थीसिया वर्क स्टेशन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि उपकरण उपलब्ध करवाए गए है। इस उपलब्धि के लिए सीएमएस डा. गोविंद पुजारी, डा. कमलेश भारती, डा. निशा, डा. अजय गोयल, डा. लोकेश सलूजा, भाजपा की नगमा तौफीक, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मानव बिष्ट व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट गणपति ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है।