ट्रेन से कटने वाले व्यक्ति की हुई शिनाख्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रविवार देर शाम गोविंदनगर के समीप ट्रेन से कटने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो गई है। पिछले चार दिन से मोर्चरी में रखे शव को पुलिस ने स्वजनों को सौप दिया।
बताते चलें कि रविवार देर शाम कोटद्वार रेलवे स्टेशन से पहले गोविंद नगर के समीप एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। घटना स्थल में पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से व्यक्ति के बारे में पूछा। लेकिन, मृतक की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की मोर्चरी में रखवा दिया था। बाजार चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह हरियाणा के जम्मू कालोनी, गली नंबर-छ: (यमुना नगर) निवासी अनिल कुमार ने अपने ससुर लक्ष्मीनगर चौक, गजरौला (अमरोहा) निवासी नवीन प्रकाश वैश्य (60) पुत्र बद्रीप्रसाद के रूप में हुई। अनिल कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके ससुर नवीन प्रकाश हरिद्वार के लिए घर से निकले थे। बताया कि हरिद्वार से उन्हें दवा लेनी थी। लेकिन, वह गलती से कोटद्वार पहुंच गए थे।