छात्र संघ चुनाव : 16 तक ही बनेगें परिचय पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर नियंता मंडल की 17 नवम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों को परिचय बनवाने को लेकर निर्णय लिए गए।
इस मौके पर गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने विभागों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को आगामी 16 नवंबर तक परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रो. नैथानी ने कहा कि 16 नवंबर को अपरान्ह 1 बजे के बाद किसी भी छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए जायेंगे। साथ ही उसके उपरांत मुख्य नियंता की मोहर मुख्य चुनाव अधिकारी के पास सील बंद कर जमा कर दी जाएगी। प्रो. नैथानी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के दौरान किसी छात्र के परिचय पत्र पर नियंता मंडल के सदस्यों के हस्ताक्षर एवं मोहर न मिलने पर वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगा और बिड़ला परिसर के भीतर भी प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर उप नियंता डा. एससी सती, डा. दीपक राणा, डा. एमएस सती, डा. मनीषा निगम, डा. मुनेश कुमार, डा. हिमशिखा सहित सुरक्षा अधिकारी हेम चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।