श्रीनगर गढ़वाल : आगामी चार नवंबर से आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के लिए मेला संरक्षक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में अधिकारियों व पार्षदों की बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की पहचान है। मेला भव्य हो इसके लिए सबको मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम गठन के बाद यह पहला मेला है, इसलिए मेला भव्य व दिव्य होना चाहिए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कमलेश्वर महादेव मंदिर व मेला स्थल पर पुलिस व्यवस्था, बिजली, पानी, डॉक्टर आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीनगर नगर निगम के लिए उनके द्वारा पांच ई-रिक्शा व दो बसें कुछ महीनों में दिए जाने की बात कही। मेयर आरती भंडारी ने कहा कि संरक्षक के रूप में कैबिनेट मंत्री ने सभी के सुझाव लिए हैं। मेला भव्य बने इसके लिए नगर निगम सभी पार्षदों के साथ मिल कर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, सीओ अनुज कुमार, कोतवाल जयपाल सिंह नेगी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे। (एजेंसी)