जम्मू- राजौरी हाईवे पर मिला आईईडी, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज, बड़ा हादसा टला
जम्मू, एजेंसी। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गई। सेना के सूत्रों ने आज यहां बताया कि जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारियन में एक पुलिया के पास एक संदिग्ध वस्तु (टिफिन बॉक्स) एक शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) का पता लगने के बाद संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि निकटतम सेना शिविर से तीन टीमें मौके पर पहुंचीं तथा कल्लार और बालावेन्यू में एक मोटर वाहन जांच चौकी स्थापित की गई। साथ ही पुलिस को सूचित किया गया और कार्रवाई में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दल मौके पर पहुंचा और करीब चार घंटे के अभियान के बाद आईईडी की सफलतापूर्वक पहचान कर उसे निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।