बंगाल नहीं होता तो देश को आजादी नहीं मिलती: ममता बनर्जी

Spread the love

माता-पिता की एआई तस्वीर पर सीएम ने आपत्ति जताई
कोलकाता , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज महानगर कोलकाता की तमाम दुर्गा पूजा आयोजनों का उद्धघाटन किया और शांति सद्धभावन का संदेश देते हुए कहा कि, अगर बंगाल नहीं होता तो शायद देश को आजादी नहीं मिलती। सीएम ने उक्त बात आज शाम को पोर्ट अंचल के खिदिरपुर में 74 पल्ली दुर्गा पूजा का उद्धघाटन करते हुए कही। सीएम ने इस दौरान प्रतिमा की सुंदरता से मोहित होते हुए पूजा आयोजकों से पूछा कि, प्रतिमा शिल्पी यानी कलाकार का नाम क्या है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, यह इलाका उनके विधानसभा में आता है ऐसे में यह उनका क्षेत्र है। सीएम ने इस दौरान अलीपुर म्यूजियम निर्माण का उल्लेख करते हुए कविगुरु से लेकर खुदीराम बोस तक को याद किया और अपनी बात कही। सीएम ने आगे कहा कि, बंगाल की मिट्टी शक्ति, स्वाभिमान, गर्व और जागरण की मिट्टी है। फिर चाहे महात्मा गांधी हो या फिर कोई महाम क्रांतिकारी तमाम मनीषियों का सम्बंध आजादी के य़ुद्ध के दौरान बंगाल से रहा है। बंगाल सरकार भाषा को लेकर कोई विरोध नहीं रखती है बरन हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। यही कारण है कि हमने बंगाल में पंजाबी, नेपाली, कामतापुरी, गुरुमुखी सहित तमाम भाषाओं को मान्यता दी है। ऐसे में बंगाल में भाषा विभेद की कोई बात नहीं है। वहीं खिदिरपुर 25 पल्ली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा के उद्घाटन समारोह में उनके माता-पिता की तस्वीरें भेंट करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “मैंने अपने माता-पिता को लेकर प्रचार नहीं करती हूं ।” मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि उनके कार्यालय में तस्वीर रखने की जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तस्वीर अभिषेक बनर्जी को भेज देंगी। हालांकि पूजा आयोजकों में से किन्हीं एक ने मुख्यमंत्री से कहा, “यह तस्वीर डिजिटल आर्ट में किया गया है।” सीएम ने तुरंत कहा, “भले ही यह डिजिटल आर्ट में किया गया हो, लेकिन यह असली नहीं है।” फिर उन्होंने स्पष्ट किया, “आपने किया, बस इतना ही काफी है। मैं इस तरह का काम नहीं करती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *