एक सप्ताह के भीतर मुआवजा नहीं मिला तो डीएम का करेंगे घेराव
रुड़की। रुड़की मंडी समिति में पत्रकार वार्ता में भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि रुड़की से झबरेड़ा होते हुए देवबंद जा रही रेलवे लाइन के लिए करीब सात साल पहले केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहित की थी। लेकिन सोलह किसानों को उनकी भूमि का पूरा पैसा नही दिया गया। जिसके लिए किसान इधर से उधर भटकने को मजबूर हैं। बताया कि तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि अभी भी बकाया है। भाकियू अध्यक्ष का कहना है कि रेलवे की ओर से डीएम कार्यालय को पत्र भेजकर मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। आरोप है कि जिलाधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट नहीं दी गई।