क्षतिग्रस्त नालियां ठीक न हुई तो आंदोलन किया जाएगा
चम्पावत(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त नालियों से सड़कों पर बह रही गंद्गी से परेशान लोगों ने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने ज्लद नालियों को ठीक नहीं करने पर लोनिवि में तालाबंदी और आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को डाक बंगला मार्ग में व्यापारी हेम कापड़ी के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मार्ग में नालियों के क्षतिग्रस्त होने से सड़क किनारे गंद्गी एकत्रित हो रही है। जिसमें व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोनिवि से ठीक करने की मांग कर दी है, लेकिन किसी ने व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की जहमत नहीं समझी। उन्होंने बताया कि इस मोटर मार्ग में आए दिन वीआईपी भी आते जाते हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी समस्या का संज्ञान नहीं लिया। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के ने कहा कि पालिका क्षेत्र में हथरंगिया से एसडीएम कोर्ट और मीना बाजार चौराहा, मीना बाजार से डाक बंगला रोड बाड़ीगाड़ रोड, राय चक्की से शीतला माता मंदिर, कालू सिंह चौराहे तक और खेतीखान रोड तक हर जगह नालियां क्षतिग्रस्त हैं। डीएम ने क्षतिग्रस्त नालियों के लिए धन भी अवमुक्त कर दिया लेकिन लोनिवि विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। शीघ्र नालियों का कार्य शुरू नहीं किया तो व्यापारियों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो गई है। जल्द कार्य भी शुरू होगा। इस मौके पर भास्कर भट्ट, ललित तिवारी, सुरेश पांडेय,सुलभ वर्मा, बृजेश पुनेठा,आशीष,मोहन सक्टा आदि मौजूद रहे।