मांगे पूरी नहीं हुईं तो नए साल से राशन नहीं बांटेंगे सस्ता गल्ला विक्रेता
रुद्रपुर। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को लेकर अल इंडिया फेयर प्राइस शप डीलर्स फेडरेशन, उत्तराखंड ने एक जनवरी से काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। मंगलवार को संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बांगा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से खाद्य आयुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा स सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के राष्ट्रीय संगठन द्वारा मुख्य मांगों को लेकर 1 जनवरी 2024 से राशन वितरण कार्य बन्द करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कई वर्षों से विक्रेता मानदेय की मांग कर रहे रहे हैं, जिसे सरकार और केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय विभाग द्वारा हमेशा अनदेखा किया गया है स इसके साथ ही कोरोना काल में वितरित किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लंबित धनराशि का भुगतान शीघ्र करने, मानदेय का प्रस्ताव तैयार होने की अवधि तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का वर्तमान में लाभांश और भाड़े की धनराशि को प्रतिमाह नियमित रूप से अन्य कर्मचारियों की भांति सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खातों में भुगतान करने की मांग की है। इस मौके पर मदन लाल खन्ना, रवि खुराना, अजय चौळान, गर्व आर्य, नरेश सागर, विजय पाल, सतीश शर्मा, चन्द्र पाल, अजय कालड़ा आदि मौजूद रहे।