तटबंध निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो झूलापुल बंद करेंगे लोग
पिथौरागढ़। काली नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। कहा बजट होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर नेपाली उपद्रवियों के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है तो एसएसबी की देखरेख में कार्य करवाया जाए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलापुल बंद कर देंगे।
शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बुदियाल के नेतृत्व में लोग तहसील में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा घटधार में तटबंध और स्लोप प्रोटेक्शन का कार्य इन दिनों बंद है। इस संबंध में उन्होंने बीते 22 दिसंबर को भी प्रशाासन को ज्ञापन दिया। बावजूद इसके निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। कहा तटबंध निर्माण का कार्य पहले से ही देरी से हो रहा है। जिसका खामियाजा उन्हें बीते मानसून काल अपना घर छोड़कर चुकाना पड़ा। उस पर इस तरह से निर्माण कार्य बंद होगा तो आगामी सीजन में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने नेपाल क विरोध को देखते हुए प्रशासन से एसएसबी की तैनाती में निर्माण कार्य कराने की मांग की है। बाद में उन्होंने एसडीएम दिवेश शासनी को भी ज्ञापन दिया। यहां हेमंत सिंह बुदियाल, देवेश रायपा, राजेश गुंज्याल, रंजना, निर्मला, कलावती, रमेश, पूरन गुंज्याल, हरक सिंह, धर्मेद्र गर्ब्याल, हरीश, पार्वती, रुपा देवी, आशा बुदियाल, गजेंद्र सिंह आदि रहे।