कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में गढ़वाल क्षेत्र की सबसे अधिक अनदेखी हुई है। यदी जनता का आशीर्वाद मिला तो वह संसद में गढ़वाल की आवाज बनेंगे। कहा कि संसद में क्षेत्रीय मुद्दों को गंभीरता के साथ उठाया जाएगा। आज पहाड़ में जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। ऐसे में अब मतदाताओं ने बदलाव का भी पूरा मन बना लिया है।
गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जणदा देवी में वीरांगना तीलू रौतेली की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने किर्खू, धरासू, रणस्वा, जणदा देवी, एकेश्वर, नौगांवखाल का भ्रमण किया। चौबट्टाखाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहकर केवल जनता का शोषण किया। आज भी ग्रामीण स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। केंद्र ने अग्निवीर योजना लागू कर पहाड़ के युवाओं के साथ धोखा किया है। इस बार चुनाव में युवा इसका जवाब अवश्य देंगे। महंगाई ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। पहाड़ों से ग्रमाीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी भाजपा के शीर्ष नेता चुपी साधे हुए है। कहा कि जनता के आशीर्वाद मिलने पर वे संसद पहुंचते है तो वे अग्निवीर योजना को समाप्त करने के लिए आवाज उठाएंगे। वनंतरा प्रकरण की सीबीआई जांच करवाएंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, कविंद्र ईष्टवाल, राजपाल बिष्ट, जसपाल सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।