जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : ग्रामसभा पोखरी में ग्राम प्रधान पूरन चंद्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा पोखरी में अब शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यों में शराब व मांस परोसने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने बाकायदा पंचायत बैठक कर शादी समारोह में शराब व मांच न परोसने का संकल्प लिया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा पोखरी में शादी-विवाह, पार्टियों में तथा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों में मदिरा पान व मांस का सेवन नहीं किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने पर 11000 रुपये की धनराशि अर्थदंड के रूप में उस परिवार से वसूली जायेगी तथा उचित कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान पूरन चंद्र ने कहा कि ग्रामसभा पोखरी को पूर्ण रूप से नशामुक्त रहे यह मेरा लक्ष्य है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विशम्बर धस्माना, हरीश चंद्र पोखरियाल सहित महिला मंगल दल की सदस्य मौजूद थे।