बिना अनुमति के खनन किया तो होगी कार्रवाई
बागेश्वर। ढूंगा में खान मालिक द्वारा बिना ग्रामीणों की अनापत्ति के जेसीबी मशीन पहुंचाने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने खान क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना प्रशासन की अनुमति व ग्रामीणों की अनापत्ति के खनन कार्य न किया जाए। रविवार को ढूंगा में बिना अनापत्ति के खनन संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की ओर से राजस्व उपनिरीक्षक रमेश चंद्र ने खान क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने खान मालिक को निर्देश दिए कि बिना प्रशासन की अनुमति व खेत मालिकों की अनुमति के खनन कार्य न किया जाए। कहा कि नियमों का पालन करें तथा नदी को प्रदूषित न होने दें। उल्लेखनीय है कि ढूंगा में बिना अनापत्ति के ही खान मालिक द्वारा खान क्षेत्र में जेसीबी पहुंचा दी। जिस पर ग्रामीण भड़क गए। खान मालिक पर आरोप लगाया कि बिना खान इंजीनियर की नियुक्ति के ही खनन करने के लिए जेसीबी पहुंचा दी है तथा मजदूर पहुंचा दिए गए हैं। कहा कि जिस तरीके से खनन का प्रयास किया जा रहा है उससे कौशल्या नदी के प्रदूषित होने की संभावना है तथा भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। इधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि खान नियमों का पालन नहीं किया गया तो एनजीटी से इसकी शिकायत की जाएगी।