चल्थी से ओवरलोड खनन न रूका तो होगा जनआंदोलन
चम्पावत। चल्थी से टनकपुर आ रहे बेतहाशा ओवरलोड खनिज सामाग्री को लेकर स्थानीय कारोबारियों में आक्रोश है। खनन कारोबारी ओवरलोड सामाग्री पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने चल्थी क्षेत्र से आ रहे ओवरलोड खनन वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ऐसा न करने पर उन्होंने जनआंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को स्थानीय खनन कारोबारियों ने नायकगोठ स्थित कांटे पर बैठक की। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि चल्थी से भारी मात्रा में ओवरलोड खनिज टनकपुर और खटीमा समेत तमाम क्रशरों में पहुंच रहा है। कहा कि नौ टन के रवन्ने में चल्थी से 20 से 30 टन माल ढोया जा रहा है। जिससे उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है। मशीनों के जरिए नदी से खनन निकासी की जा रही है। जो कि हाईकोर्ट के आदेशों की सरेआम अवहेलना है। पुलिस की आंखों के सामने अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है। जबकि पुलिस और वन विभाग की चौकियां चप्पे चप्पे पर हैं। कारोबारियों ने कोतवाल चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि शीघ्र ओवरलोडिंग पर लगाम न लगाई गई तो वह लोग सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन को बाध्य होंगे। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी के बाद शारदा नदी से खनिज निकासी पर निर्णय लिया जाएगा।