नए साल के जश्न में भूले नियम तो होगी कानूनी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रिसमस व नए साल में कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। लैंसडौन व आसपास के क्षेत्र में होटल संचालकों को पुलिस की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रात दस बजे के बाद किसी भी स्थान पर डीजे नहीं बजाया जाएगा।
लैंसडौन गांधी चौक में स्थित पर्यटन चौकी में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह चौधरी ने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पर्यटक नगरी में न्यूइयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नियमों का ध्यान रखना भी अति आवश्य है। कहा कि पर्यटकों की आड़ में हुड़दंग करने वाले भी कई पर्यटक यहां पहुंच जाते है। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटने के साथ ही उनके खिलाफ कार्यवाही भी करेगी। पुलिस ने होटल व्यापारियों को बिना आईडी के कमरे देने पर भी चेताया। यदि कोई भी होटल व्यापारी बिना आईडी के रुम देते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी। इस मौके पर पुलिस ने होटल व्यापारियों से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को पार्किंग में ही खड़े करवाने को लेकर सहयोग भी मांगा। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल सेवानिवृत्त टीसी शर्मा, सचिव रचित इलाहाबादी, प्रशांत नेगी, मोहित बहरानी, एसएसआई मुकेश भट्ट, महिला निरीक्षक रचना रानी मौजूद रहे।