उत्तम प्रबंधक तो विमल बनें अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : इंटर कॉलेज डांगीधार की प्रबंध समिति के चुनावों को मुख्य शिक्षाधिकारी ने अनुमोदन दे दिया। इस मामले में कोर्ट ने विभाग को कॉलेज में चुनाव कराने के आदेश पारित किए थे। प्रबंध समिति के चुनाव इंटर कॉलेज डांगीधार में किए गए। जिसमें उत्तम सिंह नेगी प्रबंधक चुने गए। इसके साथ ही विमल नेगी को अध्यक्ष, मानवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, बृजमोहन तड़ियाल कोषाध्यक्ष आदि सहित 7 सदस्य भी बनाए गए।