बच्चे के जाने का दुख हुआ तो मचाया बच्चा चोरी का शोर

Spread the love

काशीपुर। शहर के प्रमुख चौराहे से दिनदहाड़े एक दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया। हालांकि पुलिस ने वारदात के महज साढ़े छह घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मामला खुला तो पता चला पीड़ित दंपति ने ही नवजात को पालने में असमर्थता जताते हुए उसे एक महिला को दे दिया था। बाद में बच्चे के जाने का दुख हुआ तो बच्चा चोरी का शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस में खलबली मच गई। आननफानन में पुलिस की टीमें लगाकर बच्चे बरामद कर लिया गया। अफजलगढ़ (बिजनौर) निवासी बिलाल अपनी पत्नी नाजमा की डिलीवरी कराने के लिए काशीपुर आया था। शुक्रवार को नाजमा ने एलडी भट्ट अस्पताल में एक नवजात को जन्म दिया। पेशे से खानाबदोश बिलाल बच्चे को पालने में असमर्थ था। इसलिए उसने अस्पताल में ही मिली एक अन्य महिला को अपनी पीड़ा बताई। महिला ने बच्चे को पालने की बात कहकर दोनों से एमपी चौक पर बच्चा लेने की बात की और वहां आकर बच्चा लेकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *