शहर में अब मवेशियों को खुला छोड़ा तो कटेगा चालान, एसएसपी ने सड़क पर आवारा मवेशियों के पशुपालकों पर शुरू की चालानी प्रक्रिया
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी । पुलिस ने जनपद के बाज़ारों में खुले छोड़े गए पालतू मवेशियों के पशुपाकों पर एक हजार का चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत यह कार्रवाई शुरू की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद में सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशियों के कारण आए दिन यातायात अवरुद्ध होता है । जिससे शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है । साथ ही वाहनों से मवेशियों के घायल होने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में उन्होंने शहर के सभी पशुपालकों को अपने पालतू पशुओं को टैग करने तथा उन्हें शहर में न छोड़ने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस के द्वारा टैग किए गए पशुओं को सड़कों पर छोड़ा गया तो चलान की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु जनपद में ऑपरेशन कामधेनु शुरू किया गया है। जिसके तहत जनपद के पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार एवं लक्ष्मणझूला क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एक माह का अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
ऐसे होगी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी सर्वप्रथम अपने-अपने थाना क्षेत्रों के नगर निगम, नगर पालिका, कैण्ट बोर्ड व पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर रजिस्टर्ड कराये गये पशुओं की सूची प्राप्त करेगें। इसके बाद पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को जागरुक भी करेगें कि यदि कोई व्यक्ति अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है। या अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ता है, तो ऐसे पशुपालकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश अधिनियम-2007 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़क पर आवारा घूमते पशु पर टैग नहीं है तो सम्बंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी तथा नगर निगम व नगर पालिका, कैण्ट बोर्ड एवं पशुपालन विभाग पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही करेंगे। यही नहीं यदि कोई व्यक्ति किसी पशु को घायलकरता है या कोई व्यक्ति अपने पशु को सड़कों पर छोड़ता है तो सम्बन्धित थाना प्रभारी उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे।