जल्द शुरू न हुआ जन औषधि केंद्र तो करेंगे आंदोलन
स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लंबे समय से बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीजों को जन औषधि केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है। अस्पताल की लापरवाही के कारण मरीजों व उनके तीमारदारों को बाजार से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी से मिले और जल्द जन औषधि केंद्र को शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही आमजन को जन औषधि केंद्र का लाभ नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लगातार आसमान छूती महंगाई के कारण आमजन त्रस्त हैं। ऊपर से किसी भी प्रकार की बीमारी में इलाज का खर्चा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की कमर तोड़ देता है। जिसके कारण कई लोग बाजार में उपलब्ध महंगी दवाओं को नहीं खरीद पाते हैं। जिससे लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जाता है। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरू किया था। इन केंद्रों में बहुत सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध हो जाती हैं, जिससे आमजन को काफी राहत मिलती है। लेकिन यह दुर्भाग्य ही है कि बेस अस्पताल कोटद्वार का जन औषधि केंद्र काफी समय से बंद है, जिससे क्षेत्र की जनता को इस केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस जन औषधि केंद्र को फिर से संचालित किया जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।