पीसीएस परीक्षा स्थगित न हुई तो आयोग अध्यक्ष का घर घेरेंगे
हल्द्वानी। पटवारी परीक्षा पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस (जे) मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठने लगी है। परीक्षा की तैयारी कर रहे दर्जनों अभ्यर्थियों ने धांधली की आशंका जताते हुए सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। इधर, मामले में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने चेताया है कि यदि आयोग मुख्य परीक्षा स्थगित नहीं करता है तो कांग्रेस, आयोग के अध्यक्ष के घर का घेराव करेगी।
पीसीएस (जे) प्रारंभिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल रविवार को विधायक सुमित हृदयेश से मिलने पहुंचा। उन्होंने विधायक को बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा का प्रश्नपत्र भी आयोग के उसी अनुभाग के पटल पर बना है जहां से पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था। ऐसे में पूरी आशंका है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ होगा। अभ्यर्थियों ने विधायक के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजकर पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने तक परीक्षा स्थगित रखने की मांग की है।