योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं तो कार्रवाई तय: लीलावती
रुद्रपुर। जनजाति आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष लीलावती राणा का खटीमा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद से प्रदेश के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम लगे हुए हैं। वह जगह-जगह जाकर यह देख रहीं हैं कि राज्य व केंद्र सरकार जनजातियों के लिए जो योजनाएं चला रही है, उनका जमीन पर क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसमें ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। लोक निर्माण विभाग में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोग अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान लीलावती ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लीलावती ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह उसका बखूबी पालन कर रही हैं। उन्होंने सरकार की मंशा की जानकारी देते हुए कहा कि जनजाति समाज का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। इसमें आयोग के पास अगर कोई शिकायत आई तो आयोग पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ा रहेगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद लीलावती नगर के व्यवसायी महेश जोशी के प्रतिष्ठान पर भी पहुंची जहां उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरीश जोशी, मोहनी पोखरिया, भुवन जोशी, बिमला बिष्ट, किशोर जोशी, अजू सिंह, प्रेमा महर, बलदेव सिंह, रमेश चन्द, महेश राणा, सूरज धामी, हरीश वर्मा, हरेन्द्र सिहं, पूरन ठकुराठी, दिपक बिष्ट, ओमशान्ति राणा, हेमा जोशी, बिमला धामी आदि थे।