एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट दाखिल, जांच में गड़बड़ी मिली तो हो सकती है सजा
मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग केस में अब एनसीबी के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट दाखिल की गई है। इनमें से कुछ अधिकारी अभी भी एनसीबी से जुड़े हैं और कुछ अन्य एजेंसियों के पास गए हैं, उन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है।
सीसीए के नियमों के अनुसार, विभागीय जांच के दौरान विजिलेंस टीम को जांच के दौरान मिली गड़बड़ी के आधार पर सजा की सिफारिश करने का अधिकार है। यदि उल्लंघन प्रति में बहुत गंभीर हैं तो अधिकारियों को सेवाओं से हटाने के लिए सिफारिश की जा सकती है या नियमों के अनुसार दंडित किया जा सकता है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सतर्कता टीम ने आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के सात-आठ अधिकारियों के खिलाफ गंभीर सतर्कता चूक और अनियमितताओं का पता लगाने के बाद आरोप पत्र पेश किया है। विजिलेंस टीम ने अपनी जांच के दौरान समीर वानखेड़े और उनकी टीम के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों का पता लगाने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का वीडियो स्टेटमेंट भी रिकार्ड किया है, लेकिन विजिलेंस को जबरन वसूली का कोई सबूत नहीं मिला था।