ऑक्सीजन लेवल कम है तो घरपर ही उपलब्ध होगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
-केवल ऑक्सीजन लेवल कम होने पर नहीं होना पडे़गा अस्पताल में भर्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। जनपद पौड़ी में अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुविधा घर पर भी उपलब्ध होगी। यदि कोई मरीज घर पर है और उसका आक्सीजन लेवल कम हो रहा है, तो डॉक्टरों की सलाह के अनुसार एसडीएम की अनुमति पर मरीज को आक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज को 6 दिन बाद इसे वापस करना होगा।
जनपद पौड़ी में वर्तमान समय में पर्याप्त ऑक्सीजन कंसेट्रेटर मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुए हैं। इन सभी आक्सीजन कंसंट्रेटरों का बेहतर उपयोग के लिए मरीजों को इन्ीें घर पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे मरीज जिन्हें केवल आक्सीजन लेवल कम होने की समस्या है, उन्हें प्रशासन की अनुमति पर आक्सीजन कंसंट्रेटर घर के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। मरीजों को आक्सीजन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी। बुधवार को मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में एक कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंच स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी व सीएमओ को निर्देश दिए। डा. रावत ने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र में जरूरतमंद को आक्सीजन कंसंट्रेटर घर के लिए दे सकते हैं। जिसे 6 दिन बाद वापस लौटाना अनिवार्य है। ताकि यह आक्सीजन कंसंट्रेटर अन्य व्यक्ति के काम आ सके। यदि किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्कता है तो वह स्वयं या परिजन एसडीएम से लिखित में इसकी मांग कर सकते हैं।