कोई भी समस्या हो तो डायर करें 112
पुलिस ने विद्यार्थियों को अपराधों से बचाव के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली पुलिस ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में छात्राओं को बढ़ते अपराधों व सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों समेत नशे के प्रति जागरूक किया। साथ ही डायल 112 के माध्यम से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने को कहा।
गुरुवार को पुलिस ने छात्राओं को बताया कि कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करता है तो अनदेखा न करें, बल्कि अपने माता-पिता व डायर 112 पर सूचना दें। बताया कि बढ़ते इंटरनेट के उपयोग के साथ साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए इंटरनेट के उपयोग के समय सावधानी बहुत ही जरूरी है। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। साथ ही बताया गया कि देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सतर्कता ही बचाव है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का अवश्य इस्तेमाल करें और बाजार में सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। बेवजह बाजार न जाएं और रात को 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कफ्र्यू का पालन करें।