सुरक्षाबलों की गोली से कोई मरे तो ठीक, आतंकी की गोली से मरे वो गलत, ये कैसा सिस्टम?: महबूबा

Spread the love

जम्मू , एजेंसी। महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया कि इनका(केंद्र सरकार) ये कैसा सिस्टम है। कोई मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है, अगर आतंकी की गोली से मरे वो गलत।
अपने अड़ियल रवैया और भड़काऊ बयानों से सुर्खियों में रहने वालीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। कहा कि हम आतंकवादियों की गोलियों से मरने वालों के परिजनों से मिलते हैं। लेकिन हाल ही में सीआरपीएफ ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके परिवार से मिलने गई, लेकिन घर में ताला लगा था। महबूबा ने सवाल किया कि इनका(केंद्र सरकार) ये कैसा सिस्टम है। कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है, अगर आतंकी की गोली से मारे वो गलत।
महबूबा ने एक और भड़काऊ बयान भी दिया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि आर्यन खान(अभिनेता शाहरुख खान के बेटे) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है। चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीटे इस वजह से पड़ी हैं क्योंकि उसका उपनाम खान है। बीजेपी के कोर वोट बैंक की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *