योग, भक्ति और देश भक्ति के रंग में रंगे रहें तो हर दिन होली और दिवाली: रामदेव
हरिद्वार। योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत है, वो खाते हिन्दुस्तान का है, लेकिन गीत दूसरे देशों के गाते हैं। ऐसा करके ये लोग देश के अंदर अपने प्रति अस्वीकार्यता, घृणा और नफरत का भाव पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि जिन लोगों को भारत के लोगों से वोट लेकर नेता बनना है, वह लोग ऐसा कैसे करते है? यह सोच कर ऐसे लोगों की बुद्घि पर तरस आता है। ये बातें योगगुरु रामदेव ने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को लेकर पूटे गए सवाल के जवाब में कही। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु स्वामी रामदेव ने योगपीठ के संन्यासियों के साथ रंग, गुलाल और फूलों की होली खेली। हरिद्वार गंगा तट पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। स्वामी रामदेव ने कहा कि लोग योग के रंग में, भक्ति के रंग में और देश भक्ति के रंग में रंगे रहें तो हर दिन होली और दिवाली है। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत तब बन सकेगा, जब मिलजुलकर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगकर समर्थ भारत बनाने की दिशा में कार्य होंगे। हमारा संकल्प है कि भारत को आर्थिक गुलामी, बदहाली, दरिद्रता, शिक्षा और चिकित्सा की गुलामी से मुक्त करके देश के लोगों के सहयोग से देश को विश्व गुरु बनाएंगे। योग धर्म और सनातन धर्म अब युग धर्म और विश्व धर्म बनेगा। इसके लिए पतंजलि सनातन धर्म क्व विद्वान, समर्थ संन्यासियों का निर्माण करेगी। यह दुनिया के लिए पतंजलि की सौगात होगी।