अगर आपको नहीं पसंद तो न खरीदेंज्, ट्रेड पर जयशंकर का ट्रंप को सीधा मैसेज

Spread the love

न्यूयॉर्क , विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अभी भी जारी है, लेकिन हमारे सामने कुछ सीमाएं (रेड लाइन्स) हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर 27 अगस्त से एडिशनल 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं, यानी देश पर कुल 50 प्रतिशत लागू हो जाएगा।
‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025Ó में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, हमारी चिंता इस बात को लेकर है कि सीमाएं मुख्य रूप से हमारे किसानों और कुछ हद तक हमारे छोटे उत्पादकों के हित से जुड़ी हैं। हम, एक सरकार के रूप में, अपने किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस पर पूरी तरह दृढ़ हैं। इस पर समझौता नहीं किया जा सकता।
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दुनिया और यहां तक कि अपने देश के साथ भी व्यवहार करने का तरीका पारंपरिक रूढ़िवादी तरीके से बेहद अलग है। जयशंकर ने कहा, यह हास्यास्पद है कि व्यापार-समर्थक अमेरिकी प्रशासन के लोग दूसरों पर व्यापार करने का आरोप लगा रहे हैं। अगर आपको भारत से तेल या रिफाइंड प्रोडक्ट खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदो। कोई आपको इसके लिए मजबूर नहीं कर रहा। यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, अगर आपको नहीं पसंद, न खरीदें।
जयशंकर का ये बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है। अमेरिका ने भारत पर 50त्न टैरिफ लगाया है, जिमें 25त्न पेनल्टी टैरिफ भी शामिल है। रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर ये पेनल्टी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *