उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है तो स्वदेशी अपनाना है : रेखा आर्य

Spread the love

देहरादून()। स्मृति विकास संस्थान की ओर से परेड ग्राउंड में आयोजित महोत्सव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने छात्राओं और महिलाओं से स्वदेशी अपनाने की अपील की। कहा कि इससे हमारे छोटे उद्यमी बड़ी कंपनियां स्थापित कर सकेंगे। परेड ग्राउंड में सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी के तीसरे दिन उद्यमिता महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि किसी देश की प्रगति को देखना हो तो, सही मायनों में वहां महिलाओं की स्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने से कहीं न कहीं हमको उस प्रोडक्ट को बनाने वाले अपनों की दुआएं भी मिलती है। यदि हम इसको बढ़ावा देंगे तभी हमारा राज्य विकसित बन पाएगा। ये हमारे छोटे छोटे भाव बड़े-बड़े काम कर देते है। जिससे हमारे छोटे-छोटे उद्यमी मल्टीनेशनल स्तर तक पहुंच पाएंगे। स्वदेशी का भाव हमारे भीतर की देश भक्ति को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमको मंडुआ, झंगोरा, कण्डाली, जैसे पहाड़ी भोजन को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी करने वाली महिलाओं को फायदा होगा। संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि स्वदेशी की अलख गांव से लेकर शहरों तक जगानी है। जिस दिशा में हमारी सरकार बेहद ही कुशल कार्य कर भी रही है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और बोली भाषा को भी अपने आचरण में लाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी इस स्वदेशी भावना से प्रेरित रहे। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत स्वयं के प्रयासों से उद्यम करने वाली महिलाओं में पूनम शर्मा, सरिता बहुगुणा, निर्मला देवी, शिवानी थापा, नीता कांडपाल, कमला रावत और नलिनी गोसाईं को उत्कृष्ट महिला उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी के तीसरे दिन सौम्य, अंजू, जाह्नवी और मंजू ने हे नंदा देवी, हे गौरा… के साथ ही अलग-अलग गढ़वाली गानों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सुविधा स्टोर की फाउंडर अमिता गुप्ता, बाल कल्याण समिति देहरादून की अध्यक्ष नमिता ममगई, उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुरेंद्र सिंह, महोत्सव स्वागत समिति के महामंत्री सतेंद्र पुनेठा, प्रवीण पुरोहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *