श्रीनगर में धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
गो सेवा से बढ़कर ओर कोई पुण्य नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बूढ़ी दीपावली (इगास बग्वाल) पर्व पर गो सेवा ग्रु्प के सदस्यों द्वारा गो ग्रास भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर गु्रप द्वारा उफल्डा से श्रीनगर तक बेहसहारा गायों को गो ग्रास खिलाया गया।
शुक्रवार को स्थानीय गोला पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम चौहान ने कहा कि गो सेवा ग्रु्प की ओर से बेसहारा गायों के लिए किए जा रहे कार्य सरहानीय हैं। कहा कि गो सेवा से बढ़कर ओर कोई पुण्य नहीं है। पुलिस प्रशासन की ओर से गायों की सेवा के लिए हमेशा सहयोग देता रहेंगे। इस मौके पर गो सेवा ग्रु्प के अध्यक्ष अनुज जोशी ने बताया कि ग्रुप का गठन एक मई 2022 को हुआ था। ग्रुप के गठन से अब तक 180 से अधिक गायों की ड्रेसिंग, 10 गोवंश के प्लास्टर, 3 गायों की सर्जरी की गई है। जबकि मलेथा से श्रीनगर तक 40 ड्रम पानी और गो ग्रास के लिए प्रबंध किए गए हैं। उन्होने कहा कि गायों की सेवा के लिए ग्रुप हमेशा समर्पित है। इस मौके पर ग्रुप के उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, सचिव हिमांशु बहुगणा, सुमित बिष्ट, सूर्य प्रकाश नौटियाल, दिनेश घिल्डियाल, पंकज बहुगुणा, राजेंद्र बडथ्वाल, अनूप घिल्ड़ियाल, प्रदीप, सावत्री, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी, आंचल, पूजा, आकाश, अजय आदि मौजूद रहे।