इगास महोत्सव: करिश्मा शाह व रुहान भारद्वाज के गीतों पर झूमें दर्शक
मालवीय उद्यान में धूमधाम से मनाया गया इगास महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय उद्यान में इगास महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोक गायक करिश्मा शाह व रुहान भारद्वाज ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। लोग देर शाम तक गीतों पर झूमते हुए नजर आए।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनिल बलूनी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। हमें अपने संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान करिश्मा शाह व रुहान भारद्वाज ने ‘अब लगलू मंडाण..’, ‘फूल फूल्या यारो..’,‘ऐगे इगास गों-गों मा मनोला..’, ‘ले भुजी जाला रे चूड़ा..’ सहित अन्य मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। देर शाम तक दर्शक लोक गायकों के गीतों पर झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को इगास की भी बधाई देते हुए अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण का भी संकल्प लिया।